बिहार के मुजफ्फरपुर से पहली बार चुनाव जीतने वाले राजभूषण चौधरी निषाद को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है.
2022 में राजभूषण निषाद को बीजेपी में शामिल कराया गया और उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष भी बनाया गया।
#Modi Cabinet: कौन हैं पहली बार संसद पहुंचे डा0राजभूषण चौधरी निषाद? जिन्होंने राज्यमंत्री पद की ली शपथ !
बिहार के मुजफ्फरपुर से पहली बार चुनाव जीतने वाले राजभूषण चौधरी निषाद को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. वो वीआईपी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. Raj Bhushan Chaudhary Nishad : बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से पहली बार जीत हासिल करने वाले डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद ने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद कुछ महीने पहले ही विकशशील इंसान पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. मुजफ्फरपुर से चुनाव जीतने वाले राजभूषण चौधरी निषाद को कुल 6,19,749 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद रह चुके अजय निषाद को 2,34,927 वोटों से हराया था.
वीआईपी से भाजपा में हुए थे शामिल डॉ राज भूषण चौधरी निषाद 2019 में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर पहली बार राजनीतिक रूप से चर्चा में आये. यह चुनाव उन्होंने मुकेश सहनी की विकाशशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के टिकट पर लड़ा था.