E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedदुनियादेश

कुवैत में ज्‍यादा मिलती हैं ये 8 नौकरियां, एक भी हाथ लगी तो लाखों में कमाई, 4 नंबर वाली में सबसे ज्‍यादा पैसा

खाड़ी देश कुवैत (Kuwait) में हुए एक हादसे में करीब 50 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सबसे ज्‍यादा भारतीय हैं. आखिर कुवैत और सऊदी अरब जैसे देशों में भारत से इतने लोग क्‍यों नौकरी करने जाते हैं. खासकर कुवैत में ऐसी कौन-कौन सी नौकरियां हैं जिसमें सबसे ज्‍यादा डिमांड रहती है और इसके लिए कितनी सैलरी मिल जाती है. जॉब पोर्टल लिंक्‍डइन (linkedin) ने ऐसी ही 8 जॉब के बारे में बताया है.

लिंक्‍डइन के अनुसार, कुवैत में सबसे ज्‍यादा डिमांड बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेटर की रहती है. यहां कारोबार का विस्‍तार तेजी से हो रहा है और तमाम विदेशी कंपनियां भी अपना बिजनेस स्‍थापित कर रही हैं. अच्‍छी स्किल वालों को यहां हर महीने औसतन 400 कुवैती दिनार की पगार मिल जाती है. यह भारतीय करेंसी में 1,09,055 रुपये होगा.

कुवैत में नौकरी खोजने वालों के लिए दूसरी सबसे हॉट जॉब है मॉल मैनेजर की. कुवैत और सऊदी अरब में मॉल कल्‍चर तेजी से फैल रहा और वहां दुनिया के बेहतरीन शॉपिंग सेंटर भी बनाए जा रहे. ऐसे में मॉल मैनेजर की जॉब काफी निकलती है. उनका काम शॉपिंग सेंटर को चलाना होता है. इस काम के लिए हर महीने 500 कुवैती दिनार मिल जाते हैं, जो भारत के 1,36,319 रुपये के बराबर होंगे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि कुवैत में भले ही अरबी और फारसी बोली जाती है, लेकिन वहां इंग्लिश टीचर की काफी डिमांड है. इसका कारण ये है कि ग्‍लोबल मार्केट खुलने की वजह से वहां अंग्रेजी की मांग भी बढ़ रही, जिसके लिए टीचर की जरूरत होती है. इंग्लिश पढ़ाने वाले को हर महीने औसतन 300 से 350 कुवैती दिनार (करीब 95,423 रुपये) मिल जाते हैं

कुवैत में ग्राफिक डिजाइनर की मांग भी काफी रहती है. इसमें एडवरटाइजिंग, वेबसाइट की डिजाइनिंग और तमाम डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर ग्राफिक्‍स डिजाइन करने की प्रोफाइल दी जाती है. इसके लिए हर महीने 250 से 350 कुवैती दिनार मिल जाते हैं, जो भारत के 95,423 रुपये के बराबर होते हैं.

जैसा कि पहले ही बताया कि कुवैत और अन्‍य खाड़ी देशों में अब विदेशी कंपनियों का जमावड़ा लग रहा है तो इन कंपनियों को मानव संसाधन (HR) विभाग के लिए भी प्रोफेशनल्‍स की जरूरत होती है. स्किल वाले व्‍यक्ति को हर महीने करीब 250 से 400 कुवैती दिनार मिल जाते हैं, जो भारतीय करेंसी में 1,09,055 रुपये तक हो सकते हैंकुवैत में कंपनियों और शॉपिंग मॉल्‍स की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए सेल्‍स रीप्रेजेंटेटिव्‍स की डिमांड भी काफी बढ़ रही है. इनका काम सेवाओं और प्रोडक्‍ट का प्रोमोशन करना है. इस काम के लिए हर महीने औसतन 200 से 400 कुवैती दिनार (करीब 1.09 लाख रुपये) तक मिल जाते हैं.

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!