मिलिए बिहार के ‘गोल्डमैन’ से, पहन कर चलता है दो किलो सोने के गहने, मोबाइल में भी लगा रखा है गोल्ड कवर
बिहार में आमतौर पर चोर और लुटेरों के भय से लोग 100 ग्राम सोने के गहने भी लॉकर में रखते हैं. लेकिन पटना के रहने वाला 38 वर्षीय प्रेम सिंह अपने शरीर पर लगभग दो किलो सोने का जेवर पहनकर सड़कों पर घूमते दिखते हैं. उनके इस शौक की वजह वे पूरे जिले में गोल्डमैन के नाम से जाने जाने लगे हैं.
प्रेम सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र स्थित बासोपुर के निवासी हैं. वे जब रास्ते से गुजरते हैं, तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर हो जाते हैं. सोने के गहनों के शौकीन प्रेम लगभग एक वर्ष पूर्व लुटेरों के हत्थे भी चढ़ गए थे, लेकिन इससे उनका सोने के आभूषण के प्रति प्रेम घटा नहीं.
प्रेम सिंह बताते हैं कि जब वे 20 साल के थे तब से ही उन्हें सोने के गहने पहनने का शौक है. उनकी ख्वाहिश है कि पूरे भारत के लोग उन्हें गोल्डमैन के नाम से जाने.
प्रेम पेशे से ठेकेदार हैं और बिहार में सरकारी भवन बनवाने का काम करते हैं. लेकिन ठेकेदारी से आने वाले पैसे का एक बड़ा हिस्सा वे आभूषण खरीदने में खर्च करते हैं.
प्रेम सिंह का कहना है जैसे-जैसे आय बढ़ती है, वैसे वैसे शरीर पर सोना का वजन बढ़ाता है. जमींदार फैमली से आने वाले प्रेम सिंह ने बताया कि जितना भी सोना उन्होंने खरीदा है वो अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा है. बता दें कि फिलहाल प्रेम ने सोने की 16 मोटी चेन, दोनो हाथों में दो-दो ब्रेसलेट, हाथ के दसों उंगलियों में अंगूठी पहन रखी है. इसके अलावे प्रेम के मोबाइल का कवर भी सोने का है.
प्रेम सिंह के गले में हनुमान का एक बड़ा सा लॉकेट है. वे बताते हैं कि सबसे पहले उन्होंने ये लॉकेट ही खरीदी थी. फिलहाल उनके शरीर पर लगभग दो किलो स्वर्ण आभूषण हैं.