मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में लीची के पेड़ में लगे फंदे से झूलता मिला कबाड़ व्यवसाई का शव, चर्चाओ का बाज़ार गर्म
मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक लीची के पेड़ में लगे फंदे से झूलते हुए एक व्यक्ति के डेड बॉडी पर लोगो की नज़र पड़ी जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सुचना बोचहा थाना की पुलिस को दिया .वही सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के एक लीची गाछी का है. जहां आज अहले सुबह लोगों की नज़र लिची गाछी में एक लीची के पेड़ में लगे फंदे से झूलते हुए एक व्यक्ति के डेड बॉडी पर पड़ा जिसके बाद लोगों ने मामले की सुचना बोचहा थाना की पुलिस को दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब डेड बॉडी की जांच की तो डेड बॉडी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र संदेश कुमार के रुप में हुई है. लोगो ने बताया कि दुकान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित लीची गाछी से बरामद हुआ है डेड बॉडी. हालाकी डेड बॉडी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के बीच कई तरह के चर्चाओ का बाज़ार गर्म है वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मुजफ्फरपुर से इंद्रजीत सक्सेना की रिपोर्ट