E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifबिहारलोकल न्यूज़
Trending

साहिल एजेंसी के मालिक स्टाफ द्वारा अवैध वसूली करवा रहे हैं

दरअसल मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के मनियारी थाना अंतर्गत पकाही चौक महुआ रोड स्थित साहिल TVS एजेंसी द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है l

इस मामला की जानकारी तक हुआ जब बरियारपुर थाना अंतर्गत ग्राम_ डीह गौरीहार के पंकज सहनी पिता_ स्व.नारायण सहनी ने बीते दिन साहिल एजेंसी से *apache* लोन पर लिया पैसा समय पर जामा करते आए और इसके बाद …… बैंक से कॉल आया की आप का पैसा जमा नही किया गया हैं


तो आनन फानन में पंकज सहनी ने एजेंसी पर पहुंचा और मालिक से पूछा हम तो किस्त जमा किए है संतोष कुमार के payphone पर पैसा भजे हैं .
तो इसी बात पर एजेंसी मालिक ने कहा ये स्टाफ काम छोड़ कर चला गया है आप उसी से समझिए !

ये कहा का न्याय है जो स्टाफ आप का और जिम्मेवारी मेरा

“आप लोग ही बताएं कस्टमर के साथ सही कर रहे है अगर ना तो ऐसे *froud* एजेंसी में बाइक ना खरीदें जहां पर स्टाफ का कोई लेखा जोखा न हो l”

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि कोई इसका शिकार ना हों 

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!