मुजफ्फरपुर में मोहर्रम की तैयारी अंतिम चरण पर है। वहीं, शांति और आपसी भाईचारे के बीच मोहर्रम को संपन्न करने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ पर्व में होने वाले कई समस्याओं पर चर्चा की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला शांति समिति के सभी सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए आगामी मुहर्रम, पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्वक मनाए जाने का अनुरोध किया गया। साथ ही नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि आगामी पर्व को देखते हुए पर्व से पहले सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे।
जुलूस में शामिल कम से कम 10 से 15 लोगों का आधार कार्ड, पहचान पत्र और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। जुलूस लाईसेंस निर्गत करने के पूर्व लाइसेंस मे जुलूस में उत्तेजक, भड़काऊ गाना, नारेबाजी नही किया जाएगा। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
वहीं, एसएसपी ने बताया कि सभी मुख्य चौक चौराहों और मांगों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बाइक गश्ती के माध्यम से मुहर्रम पर्व के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे। सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल एवं पेट्रोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।