उज्ज्वला योजना के नाम पर जनता हो रहे ठगी का शिकार
उज्ज्वला योजना के नाम पर जनता हो रहे ठगी का शिकार
दरअसल मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड का है हर्ष राज गैस एजेंसी सरमस्तपुर के मालिक पूर्व विधायक लालबाबू राम (RJD) के द्वारा प्रखंडों के अनेकों गांवों में दलालो द्वारा पैसा वसुली किया जा रहा है इस मामले की जानकारी तब हुई जब बाजी बुजुर्ग निवासी *दिवाकर कुमार* ने सुंदरपुर गांव में उज्जवला योजना के नाम 2 साल पहले ही दो-दो सौ रुपया लेकर KYC कर गैस कनेक्शनउठा कर बेच दिया
और कॉल करने पर बात नहीं करता है अगर बात होती भी है तो आज-कल का बहाना बना कर निकल जाता है l जब इस विषय पर बाजी बुजुर्ग के उप सरपंच ने पुछा तो बोले 2500 रुपये प्रति कनेक्शन देना होगा अगर देगा तो मिल जाएगा
आखिर आप लोग ही बताइये जनता के साथ क्या हो रहा है
इस योजना का लाभ किसको और क्यों दिया जाता है
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से देश की सभी एपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारक गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। गांवों कस्बों की महिलाएं आज भी लकड़ी, कोयले के चूल्हे में खाना बनाती है जिसके धूएं से वातावरण प्रदूषित होता है। ऐसे में बीमारियों का भी डर बना रहता है।
इसलिए सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सके और महिलाओं को खाना बनाते समय धूएं से छुटकारा मिले।
लेकिन सीधे जनता को agency मालिक vendor के मध्यम से मोटी रकम वसुली कर रहा है