E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़बिहारलोकल न्यूज़
Trending

उज्ज्वला योजना के नाम पर जनता हो रहे ठगी का शिकार

उज्ज्वला योजना के नाम पर जनता हो रहे ठगी का शिकार

दरअसल मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड का है हर्ष राज गैस एजेंसी सरमस्तपुर के मालिक पूर्व विधायक लालबाबू राम (RJD) के द्वारा प्रखंडों के अनेकों गांवों में दलालो द्वारा पैसा वसुली किया जा रहा है इस मामले की जानकारी तब हुई जब बाजी बुजुर्ग निवासी *दिवाकर कुमार* ने सुंदरपुर गांव में उज्जवला योजना के नाम 2 साल पहले ही दो-दो सौ रुपया लेकर KYC कर गैस कनेक्शनउठा कर बेच दिया

और कॉल करने पर बात नहीं करता है अगर बात होती भी है तो आज-कल का बहाना बना कर निकल जाता है l जब इस विषय पर बाजी बुजुर्ग के उप सरपंच  ने पुछा तो बोले 2500 रुपये प्रति कनेक्शन देना होगा अगर देगा तो मिल जाएगा

आखिर आप लोग ही बताइये जनता के साथ क्या हो रहा है

इस योजना का लाभ किसको और क्यों दिया जाता है

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से देश की सभी एपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारक गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। गांवों कस्बों की महिलाएं आज भी लकड़ी, कोयले के चूल्हे में खाना बनाती है जिसके धूएं से वातावरण प्रदूषित होता है। ऐसे में बीमारियों का भी डर बना रहता है।

इसलिए सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सके और महिलाओं को खाना बनाते समय धूएं से छुटकारा मिले।

लेकिन सीधे जनता को agency मालिक vendor के मध्यम से मोटी रकम वसुली कर रहा है

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!