स्लीपर का टिकट लेकर AC में करें यात्रा !
पटना : अगर आप दीपावली या छठ में घर आना चाहते हैं. यही नहीं किसी भी शहर में ट्रेन से यात्रा करना चाह रहे हैं. अगर आपको वेटिंग टिकट मिल रहा है तो ले सकते हैं. इसमें आपकी ‘लॉटरी’ भी लग सकती है.
IRCTC का फीचर आपके सफर को कर देगा मजेदार : जी हां, मान लीजिए आप स्लीपर का वेटिंग टिकट लिए हों और एसी का टिकट मिल जाए, तो यह लॉटरी नहीं तो फिर क्या है. यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं. IRCTC के इस बेहतरीन फीचर से आपका सफर मजेदार हो सकता है.
‘ऑटो क्लास अपग्रेडेशन’ : अब आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर कैसे यह काम किया जाए कि वाकई में ‘लॉटरी’ लग जाए. दरअसल, आपको रेलवे बुकिंग से जुड़ी एक ट्रिक को अपनानी होगी. जिसके बाद यह संभव हो पाएगा. इस ट्रिक का नाम है, ‘ऑटो क्लास अपग्रेडेशन’.
रेलवे की अपग्रेडेशन स्कीम से संबंधित जानकारी कॉल सेंटर (139), पीआरएस पूछताछ काउंटर, स्टेशनों पर स्थापित यात्री संचालित पूछताछ टर्मिनल और www.indianrail.gov.in पर वेब पूछताछ पर उपलब्ध हैं.
‘अगर किस्मत ने साथ दिया तो..’ : irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर आप जाइये. यहां जब आप टिकट काटते हैं उस वक्त आपको ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन दिया जाता है. आपको बस इतना करना है कि उस ऑप्शन को क्लिक कर देना है. अगर किस्मत ने साथ दिया तो आपकी ‘लॉटरी’ लग जाएगी.
कैसे होता है टिकट अपग्रेड : अब सवाल उठता है कि यह कैसे काम करता है. दरअसल कई बार विभिन्न ट्रेनों में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में सीटें खाली रह जाती हैं. चूंकि इसका किराया ज्यादा होता है तो लोग इसमें टिकट बुकिंग नहीं कराते हैं. अगर सीटें खाली रहीं तो स्लीपर वाले को थर्ड एसी, थर्ड एसी वाले को सेकेंड एसी और सेकेंड एसी वाले को फर्स्ट क्लास एसी में टिकट कंफर्म कर दिया जाता है. क्योंकि सीटों के खाली रहने पर रेलवे को नुकसान होता है.