Bariyarpur थाना अंतरगत दो घरो मे चोरो ने निसाना बना कर ली लाखो की चोरी
Muzaffarpur:-मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग पंचायत के सुंदरपुर गांव में शुक्रवार की रात तकरीबन 2 बजे सुंदरपुर निवासी रामा सिंह के घर में लाखो की चोरी कर भगाने में सफल रहा.
वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने भी तत्काल 112 की टीम ने घटना का जायजा लिया। जिसमें घटना के कुछ घंटे बाद बरियारपुर थानाप्रभारी चांदनी सावरिया ने आवेदन के अधार पर क कारवाइ सुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि इतना ही नहीं राउत बाजी में क्षिशिका इंदु देवी पति उपेन्द्र पंडित के घर में भी लाखो की चोरी हुई है ये उसवक्त की है जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे
एहले सुबह होते ही अस्थानिये लोगो ने पूछा तो बोला कि घर के ग्रिल का ताला तोर कर नींद का दावा डाल कर AC एसी, फ्रिज ट्रंक साहित जेवर ले गया
हलाकि अभी तक नामजत आवेदन बरियारपुर थाना को नहीं दिया गया है।
लोगो का काफी डर का माहौल बन चुका है। ऐसे में बंद घर में चोरी हो रही तो जान का भी भरोसा कब काया चोर कर दे! अब भगवान का ही भरोसा है.