E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifखेलदिल्ली NCRबिहार

पहल. मकान देने वाले के नाम से होगा पुस्तकालय सभी पंचायतों में खुलेगी लाइब्रेरी युवा करेंगे परीक्षाओं की तैयारी संवाददाता, पटना

Muzaffarpur गांव में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा और युवतियों को सहयोग करने में पंचायती राज विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. विभाग द्वारा राज्य की सभी 8053 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी (पुस्तकालय) खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसका लाभ गांव में रहनेकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले युवा और युवतियों को मिलेगा. लाइब्रेरी फिजिकल और डिजिटल मोड़ में होगी. जिन पंचायतों में लाइब्रेरी के लिए जगह नहीं होगी वहां निजी मकान देने वाले के नाम से लाइब्रेरी चलायी जायेगी. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पंचायतों में स्थापित होनेवाले हर पुस्कालय में कम से कम दो कंप्यूटर (इंटरनेट युक्त), प्रिंटर व स्कैनर आदि उपलब्ध कराये जायेंगे.

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में खुलने वाली लाइब्रेरी में बच्चों, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवा व महिलाओं के लिए उपयोगी पाठ्य सामग्रियां उपलब्ध होंगी. इसे किसी पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, अथवा किसी अन्य भवन में संचालित किया जायेगा. भवन की अनुपलब्धता पर पंचायत अपने गांव में किसी भवन मालिक से एकरारनामा

300 वर्गफुट जगह की आवश्यकता होगी

 

कर भवन के रखरखाव की जिम्मेदारी लेकर एक रुपये के सांकेतिक राशि पर पुस्ताकालय का संचालन कर सकती है. पुस्तकालय के लिए 300 वर्गफुट जगह की आवश्यकता होगी. पंचायत कार्यालय में एक कमरा पुस्तकालय के लिए चिह्नित किया जायेगा. विभाग की चयन समिति द्वारा चयनित किताबों की सूची से आवश्यकता अनुसार खरीद की जायेगी. प्रतिदिन एक हिंदी दैनिक अखबार की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी.

 

ग्राम कचहरी के सचिव होंगे लाइब्रेरी के प्रभारी :

ग्राम कचहरी के सचिव लाइब्रेरी के प्रभारी होंगे. पुस्तकालय का नियमित संचालन करना कचहरी सचिव की जिम्मेवारी होगी. पुस्तकालय संचालन की अवधि बढ़ाने पर सरपंच, पंच, वार्ड सचिव, विकास मित्र, न्याय मित्र, विद्यालय के शिक्षक सहित संविदा कर्मियों की सेवा मुफ्त ली जायेगी.

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!