E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशधर्मबिहारयुवाराजनीति

मुजफ्फरपुर– अपराधियो के लिए खौफ के नाम से जानें जाने वाले मुजफ्फरपुर के पूर्व एसएसपी और बैतिया के वर्तमान डीआईजी जयंत कांत की पत्नी डॉक्टर स्मृति पासवान मुजफ्फरपुर पहुंची . जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान की पहचान समाज सेविका के रूप में की जाती है. मुजफ्फरपुर में उन्होंने हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र काम किये हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा नेत्री बनने के बाद वो मुजफ्फरपुर पहुंची. कयास लगाये जा रहे हैं कि मुजफ्फरपुर के सकरा से विधानसभा क्षेत्र से वो चुनाव लड़ सकती हैं

Nsmch

कथित तौर पर डॉक्टर स्मृति पासवान आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सकरा से अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. जिसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.वहीं उन्होने सकरा विधानसभा क्षेत्र उन्होंने अलग-अलग जगह पर लोगों से जन संवाद किया.

Goal 2024

इस बाबत डॉक्टर स्मृति पासवान ने बताया कि मैं एक बीजेपी का सिपाही हूं और बीजेपी के सभी सिपाही हमेशा लोगों के बीच पहुंच कर उनसे जन संवाद करते रहते हैं ताकि आम लोगों की भावनाओं को समझा जा सके.

 

NIHER

डॉक्टर स्मृति पासवान ने कहा कि मुजफ्फरपुर से मुझे शुरू से ही लगाव रहा है. इस कारण में अक्सर यहां आती रहती हूं और लोगों से मिलकर उनका दुख दर्द जानने की कोशिश करती हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो लोगों के बीच में जाती हूं हेल्थ और ऐजुकेशन को लेकर ही ज्यादातर लोगों से बात की है.

बिहार में पलायन की समस्या पर उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिऐ ग्राउंड पर काम करना होगा. सभी को मिलकर अपने लिए और अपने बच्चों के लिए आगे आना होगा. दो मुद्दे विकास के लिए बहुत ही जरूरी है. हेल्थ और ऐजुकेशन. अगर स्वस्थ रहेंगे शिक्षित होंगे तभी राज्य आगे बढ़ेगा.

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!