मुजफ्फरपुर में जमींदार के बेटे ने दलित युवती को प्यार के झांसे में लेकर किया यौन शोषण, प्रेग्नेंट होने पर हत्या के नियत से युवती को फेंका नदी में
MUZAFFARPUR :प्यार इश्क के चक्कर में आज के प्रेमी युगल अपने परिवार को छोड़ दिल में लाखों सपने सजाए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं लेकिन जब उसी प्यार में धोखा मिल जाए तो फिर प्यार का रिश्ता ही कलंकित हो जाता है और लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि जिस प्यार के लिए अपने परिवार समाज और दुनिया को छोड़कर अपने प्यार को अपनाया उस प्यार ने ही धोखा दे दिया तो फिर किस रिश्ते को लोग अपना समझे। मुजफ्फरपुर जिले में ऐसा ही एक लव सेक्स और धोखा का मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है।
जहां अपने घर से मवेशी के लिए चारा लाने निकली एक युवती का दिल एक जमींदार के बेटे पर आ जाता है और यही से शुरू होता है लव सेक्स और धोखे की एक नई कहानी। वही चारा लाने निकली युवती की मुलाकात जब उस युवक से होती है तो वहीं से शुरु होता है प्यार का नया सिलसिला। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से अक्सर मिलने लगते हैं।फोन पर घंटे बाद होने लगती है। यहां तक कि दोनों दुनिया की रस्में और कसमें को तोड़कर एक दूसरे के हो जाते हैं। युवती उस युवक को अपना सब कुछ न्योछावर कर देती है। इसी बीच युवती गर्भवती हो जाती है। इसके बाद वह युवक पर शादी के लिए दवाव बनाने लगती है। लेकिन युवक का तो इराद तो कुछ और ही था वही जब युवती ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो युवक ने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दिया।
यहां तक कि फोन पर भी युवक बात करने से पीछे हटने लगा जो सात जन्मों तक का साथ जीने और मरने की बात करता था वह अब इस जन्म में ही युवती के जान का दुश्मन बन गया था। इसी बीच मौका देख युवक ने युवती को नदी में ंफेक दिया लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। इस घटना के बाद कुछ लोगों की नजर उस नदी में फेंकी गई युवती पर पड़ी, जिसको स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाल लिया और उस युवती की जान बच गई।
पेट में तीन महीने का बच्चा
लेकिन अब वह युवती किसी को मुख दिखाने लायक नहीं है क्योंकि उसके गर्भ में 3 महीने का बच्चा है अब सवाल यह उठता है कि जब गलती दोनों के द्वारा किया गया तो फिर उस आने वाले बच्चे का क्या कसूर जो अभी तक इस दुनिया को देखा भी नहीं है तो क्या हम यूं कहें कि आजकल की प्यार भरी दास्तां की आखिरी मुकाम यहीं पर आकर समाप्त हो जाती है या फिर जो दोनों की प्यार की निशानी है उसको न्याय मिलेगा या फिर उस युवती की पूरी जिंदगी सिर्फ एक कहानी बनके रह जाएगी यह तो देखने वाली बात है