E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़दुनियादेशबिहारयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

जमीन पर जिसका कब्जा सर्वे में उसी का नाम होगा दर्ज, मंत्री दिलीप जायसवाल बोले-फर्जीवाड़े पर नहीं बचेंगे अधिकारी

जिनके पास जमीन का कब्जा है और गांव वाले हैं उनसे भी इसकी पुष्टि की जा रही है और अगर उनका नाम पहले से दस्तावेजों में है तो उनका नाम ही सर्वेक्षण में दर्ज किया जाएगा. यह बात मंत्री दिलीप जायसवाल ने कही है.

Bihar Land Survey:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे के मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जमीन पर जिनका कब्जा है और गांव वाले भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं, साथ ही पहले से दस्तावेज में उनका नाम भी है तो सर्वे में उनका नाम दर्ज होगा. बाद में किसी को दिक्कत है तो टाइटल सूट या सिविल सूट कर सकते हैं.

साल में तीन बार दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

सर्वे पर आपत्ति के बारे में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि एक साल में तीन-तीन महीने पर तीन बार आपत्ति करने का मौका देंगे. पहली आपत्ति बंदोबस्त पदाधिकारी, दूसरी आपत्ति भूमि सुधार उपसमाहर्ता और तीसरी आपत्ति एडिशनल कलक्टर के यहां की जा सकेगी. डॉ जायसवाल ने यह बातें मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

22 हजार गांवों में लगाई जा चुकी है ग्राम सभा

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे के बारे में कहा कि अब तक करीब 22 हजार गांवों में ग्राम सभा लगाई जा चुकी है. सारे कागजात पोर्टल पर हमारे राजस्व कर्मचारी के पास उपलब्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि गांव में परिवार के लोग अपनी जमीन आपसी रूप से बांट लेते हैं. यदि वे वंशावली और आपसी सहमति देंगे तो सर्वे में उनके बताये अनुसार ही जमीन का विवरण दर्ज होगा.

सर्वे में फर्जीवाड़े पर नहीं बच पाएंगे अधिकारी

सर्वे के दौरान अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कहा कि पब्लिक डोमेन में अपना नंबर डाल दिया है. सोमवार को 567 कॉल आये. 200 कॉल संबंधित अधिकारियों ने देखा. यदि सर्वे में कोई पैसा मांगेगा तो उसे सजा देने का काम राजस्व मंत्री का है. उन्होंने लोगों को संदेश दिया है कि यदि किसी के पास कागजात नहीं है तो उनको कागजात देने का भरपूर मौका दिया जायेगा.


मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि 1890 में सीएस सर्वे शुरू हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम 130 साल में नहीं हुआ, वह काम सरकार करवाने जा रही है. इसमें किसी भी तरह का विवाद नहीं होगा. यह केवल विपक्ष का सपना है.

मुज़फ्फरपुर से इंद्रजीत सक्सेना की रिर्पोट

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!