E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमदिल्ली NCRदेशबिहारराजनीति
Trending

kolkata Kolkata Doctor Case: हत्या-आत्महत्या, रेप या गैंगरेप… कोलकाता डॉक्टर मामले पर CBI आज SC को देगी जांच रिपोर्ट

कोलकाताः महानगर के आरजीकर मेडिकल कालेज अस्पताल में प्रशिक्षु डाक्टर से दुष्कर्म व हत्याकांड की जांच में जुटी सीबीई गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष अब तक जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करेगी। सीबीआई की टीम अतिरिक्त निदेशक और डीएसपी के नेतृत्व में इस रिपोर्ट को तैयार करने में जुटे हैं, जिसे रात तक पूरा कर सुबह सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेगी। अभी तक क्या-क्या हुआ, इसकी विस्तृत जानकारी होने की बात कही जा रही है।

सीबीआई ने पिछले आठ दिनों में डाक्टर दुष्कर्म व हत्या कांड में गिरफ्तार आरोपित संजय राय के अलावे आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, साथ ही मृतका के साथी डाक्टरों के अलावे कोलकाता पुलिस के कई अधिकारी व कर्मियों से पूछताछ की गई है। संदीप घोष से तो लगातार छठ दिन भी पूछताछ हुई है। सीबीआइ ने अस्पताल में थ्री डी मैपिंग से लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भी नमूने संग्रह किए हैं।

क्या अकेले संजय राय ने घटना को दिया अंजाम?
सीबीआई के सीएफएसएल टीम के पांच डाक्टर्स ने संजय राय का साइक्लोजिकल टेस्ट किया यानी उसकी मानसिक स्थिति जानने की कोशिश की, जिसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। ये टेस्ट इस लिए करवाया गया, ताकि जांच एजेंसी ये सुनिश्चित कर सके कि क्या आरोपी संजय राय के बयानों पर विश्वास किया जा सकता है।

सीबीआई इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या अकेले संजय राय ने घटना को अंजाम दिया या फिर और भी लोग शामिल है।

 

पिछले आठ दिनों में सीबीआइ ने अस्पताल यानी क्राइम सीन कई बार दौरा किया और विशेषज्ञों के साथ सैंपल इक्कठा किए। साथ ही स्पाट की मैपिंग भी की गई अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज जिसमे वारदात से पहले और बाद में आरोपी संजय राय की मूवमेंट देखी गई।

क्राइम सीन पर मिले फुटप्रिंट्स
उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई क्राइम सीन पर बहुत सारे फुटप्रिंट्स मिले हैं, क्योंकि हत्या के बाद क्राइम सीन को सुरक्षित नहीं रखा गया। इसके अलावा पास के कमरे में तोड़फोड़ की गई थी। खबर है कि सीबीआई को ओर से बताया जा सकता है कि अब तक कितने लोगों के बयान रिकार्ड किए गए

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!