MUZAFFARPUR : बच्चों के लिए मां की अहमियत क्या होती हैं। यह किसी से छुपी नहीं है। बच्चो के लिए मां का प्यार क्या होता है। यह भी किसी से छुपा नहीं है। लेकीन तब क्या हो जब एक मां ही अपने प्यार के लिए अपनी बच्ची की हत्या कर दे। जी हां आप को बताते चलें कि यह सनसनीखेज मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके का है। जहाँ बीते दिनों एक बंद सूटकेस से बच्ची का डेड बॉडी बरामद किया गया था।
सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जिसके बाद मृतक बच्ची की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार के तीन वर्षीय पुत्री मिस्टी के रुप में हुई थी। वहीं पुलिस के जांच में सबसे चौंकाने वाली बात या सामने आई थी की बच्ची की हत्या के बाद से ही मां घर से फरार पाई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच आरोपी मां को पुलिस की टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूरे मामले का ही खुलासा हो गया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक बंद सूटकेस के अंदर से एक मासूम बच्ची का डेड बॉडी बरामद किया गया था। मामले में पुलिस मौक़े पर पहुंच जांच के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकीन घटना के बाद से ही मृतक बच्चे की मां अपने घर से फरार पाई गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम लगातार मामले में अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी दौरान अब मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से मृतक बच्ची के मां को उसके प्रेमी के बहनोई के घर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी मां ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह किसी और युवक से प्यार करती थी। लेकिन उसका प्रेमी उस बच्ची को अपनाने को तैयार नहीं था। जबकि आरोपी महिला अपने प्यार को हर हाल में पाना चाहती थी। जिसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार थी। इसी बात को लेकर जब वह अपने से अपने प्यार को दूर होता देखा तो उसने अपनी बच्ची को ही मिटाने का फैसला कर लिया। इसके बाद शनिवार को आरोपी महिला ने अपने किचन के चाकू से ही अपने तीन वर्षीय मासूम मिस्टी का निर्मम तरीके से हत्या कर दिया और फिर अपने ही घर में रखे गए सूटकेस में उस बच्ची के डेड बॉडी को डालकर और घर के बगल में फेंक दिया। इसके बाद वह घर से फरार हो गई। लेकिन पुलिस ने भी उस महिला को घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर अब पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है। लेकिन इन तमाम बातों के बीच सबसे बड़ी बात यह सामने आती है कि जिस बच्चे के लिए मां का प्यार सबसे अटूट होता है। आखिर वही मां अपने प्यार के लिए अपने ही बच्ची की कुर्बानी दे दी।