मुजफ्फरपुर में नीतीश के ‘सुशासन’ में युवती के शिकायत पर थाना नहीं करता कार्रवाई, आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल मामले में थानेदार नहीं सुनते फरियाद, मिल रही धमकी से लड़की परेशान!
मुजफ्फरपुर -बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन की बात करते हैं दुसरी तरफ केंद्र सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है लेकिन जब उसी बेटी के साथ अन्याय होता है तो प्रशासन पलीता लगाने से भी नहीं चूकता है. एक युवती युवक से बात करने से मना करती है तो उसका आपातिजंक फ़ोटो वायरल कर दिया जाता है, पूरे मामले में प्राथमिकी भी दर्ज होती है लेकिन हफ्तों बीत जाने के बाद कार्रवाई नही हो पाती ,उल्टे पीड़िता को ही आरोपियों द्वारा धमका मिल रहा है, क्या यहीं है सुशासन बाबू का शासन.
आपकों बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली युवती को एक युवक से बात नहीं करना भारी पड़ा और बात नही करने से नाराज युवक ने युवती का आपत्तिजनक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद पुरे मामले को लेकर औराई थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद हफ्तों बीत गया लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
इतना ही नहीं अब आरोपी युवक पीड़िता को धमकी भी दे रहा है बाबजूद सुशासन बाबू का प्रशासन मौन है .उन्हे आरोपी नही मिल रहा .अब पूरे मामले को लेकर यह देखना लाजमी होगा कि सुशासन का नारा देने वाले सुशासन बाबू का प्रशासन आखिर कब तक इस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पाती है.