मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला, शराब तस्कर को छुड़ाया, हिरासत में एक आरोपी
मुजफ्फरपुर– बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं शराब कारोबारी के हौसले भी इन दिनो सातवें आसमान पर है . वहीं शराब तस्कर मुजफ्फरपुर पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पियर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के नुनफारा मल्लाह टोली निवासी लाल सहनी शराब का कारोबार कर रहा है.सुचना प्राप्त होते ही पियर थाना की पुलिस लाल सहनी के घर छापेमारी करने पहुंची, जहां से पुलिस को तकरीबन 20 लीटर देशी शराब बरामद हुआ .जिसके बाद पियर थाना की पुलिस ने शराब कारोबारी लाल सहनी को भी अपने हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाना ला रही थी. तभी वहां पर शराब कारोबारी लाल सहनी के सहयोगी और समर्थक पहुंच गए और छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
जवानों के साथ धक्का मुक्की भी की पुलिस गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दिया और शराब कारोबारी को छुड़ाकर फरार हो गय. वही मामले में पियर थाना प्रभारी पंकज यादव ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के नुनफारा मल्लाह टोली निवासी लाल सहनी शराब का अवैध कारोबार कर रहा है वही मामले की सुचना मिलते ही पियर थाना की पुलिस लाल सहनी के घर छापेमारी करने पहुंची.पुलिस टीम पर हमला कर शराब कारोबारी लाल सहनी को पुलिस हिरासत से भगा दिया वही इस पूरे मामले को लेकर आधा दर्जन महिला समेत 20 लोगो पर नामजद और दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.
Reporter -Indrajeet saxena