मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
MUZAFFARP: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर की खेप को बरामद किया है। साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र का है। जहां की उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बेला औद्योगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर से एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब की बड़ी खेप निकलने वाली है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से मैकडॉवेल नंबर 1 एवं बियर का 150 कार्टून विदेशी शराब का बरामद किया है।
उत्पाद विभाग की टीम ने घटनास्थल से बेला छपरा निवासी शराब कारोबारी लालबाबू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से विदेशी शराब के खेप को बरामद किया है। साथ ही मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर बाकी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है।