E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedदिल्ली NCRदुनियाबिहारयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

‘मुकेश सहनी का करेंगे स्वागत …, VIP चीफ के NDA में शामिल होने के सवाल पर बोले नीतीश के मंत्री… विकास के लिए मिलकर करेंगे काम

PATNA : क्या सही में मुकेश सहनी एनडीए में शामिल होंगे? पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में यह सवाल काफी चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह महज यह है कि मुकेश सहनी से सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीर बदल ली है और तिरंगा की तस्वीर लगाई है। इसके बाद यह कहा जा रहा है कि सहनी भी हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन कर रहे हैं और एनडीए में वापसी कर रहे हैं। इसके बाद अब इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने भी इशारों-इशारों में उनकी वापसी की बात कही है।

बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जैसी परिस्थिति बनती दिख रही है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में वापस आ जाएंगे। अगर वह हमारे साथ आते हैं तो हम उनका जरूर स्वागत करेंगे लेकिन फैसला उनको लेना है। हम तो यही कहेंगे की वह एनडीए के साथ आ जाएं और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें।

इसके आगे भाजपा ने कहा कि अगर वह हमलोगों के साथ आएंगे तो उनका हमलोग जरूर स्वागत करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को फैसला लेने का सभी को अधिकार है, लिहाजा एनडीए में आने का निर्णय उनको करना है। यदि वह आते हैं तो स्वागत करना हमारा काम है। हम उनका स्वागत करेंगे।

उधर, बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने और प्रस्तावित यात्रा को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल की चर्चा क्यों नहीं करते हैं, उन्हें सिर्फ अभी का बिहार याद आता है. किस तरह से मुख्यमंत्री आवास से अपराधी लोगों से रंगदारी मांगते थे, इन घटनाओं का भी जिक्र उन लोगों के बीच जाकर करना चाहिए था या फिर उन घटनाओं को लेकर उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी। बीजेपी नेता ने कहा कि वह कितनी भी यात्रा निकाल लें लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता आरजेडी की असलियत जानती है।

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!