Muzaffarpur : गर्दन पर लात रखकर लगवाया धार्मिक नारा, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने 3 को पकड़ा
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के मिलकर एक लड़के को पीट रहे हैं और उससे जबरन धार्मिक नारा लगाने का दबाव बना रहे हैं. एक धर्म विशेष का नारा लगने से मना करने पर लड़का को पांच से छह लड़कों ने मिलकर पीटाई की. वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने मामले की जांच की, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपी लड़कों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां महाशिवरात्रि के दौरान क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था जिसके के बाद यह घटना सामने आई है. जिस किशोर की पिटाई की गई है वह क्रिकेट खेलकर लौट रहा था. रास्ते में उसे घेरकर पकड़ लिया गया और उसे जबरन नारा लगाने के लिए कहा गया. किशोर के चुप रहने पर उसे पटक-पटककर उसकी पिटाई की गई. तीन दिनों पहले हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया. हालंकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि News 18 नहीं करता है.
सिटी ASP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में मिठनपुरा थानेदार को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने मोहन सहनी टोला में छापेमारी कर तीन युवकों को पकड़ा है. वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान पुलिस ने कर ली है और सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, जिस किशोर की पिटाई की गई, उसके पिता ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है.
मुजफ्फरपुर से इंद्रजीत सक्सेना की रिपोर्ट