Muzaffarpur Police: देर रात बाइक सवार से 1 हजार मांगना पड़ गया महंगा, थानाध्यक्ष और 6 पुलिसकर्मियों की बढ़ी टेंशन
Bihar/ मुजफ्फरपुर में सदर थानाध्यक्ष और छह पुलिसकर्मियों की टेंशन बढ़ गई है। उनके विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है। कोर्ट में 19 अगस्त को इस संबंध में सुनवाई होगी। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने बाइक सवार से अवैध तरीके से 1 हजार रुपये की मांग की थी। नहीं देने पर बाइक सवार को जमकर पीटा गया था।
Muzaffarpur Police: देर रात बाइक सवार से 1 हजार मांगना पड़ गया महंगा, थानाध्यक्ष और 6 पुलिसकर्मियों की बढ़ी टेंशन रात में पुलिसकर्मियों ने की थी एक हजार रुपये की मांगा सदर थानाध्यक्ष व छह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कोर्ट में परिवा
मुज़फ़्फ़रपुर। सदर थानाध्यक्ष व छह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में शनिवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद सदर थाने के कच्ची-पक्की के अधिवक्ता संतोष कुमार ने दाखिल किया है। इसमें सभी पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि कोर्ट ने इसे सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 19 अगस्त की तिथि तय की है। परिवाद में संतोष कुमार ने बताया कि 12 जून की रात लगभग 11:30 बजे वे अपनी बाइक से कच्ची-पक्की स्थित आवास लौट रहे थे।
कच्ची-पक्की चौक के निकट आरोपितों ने उन्हें रोक कर जांच के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि वे हेलमेट पहने हुए हैं और बाइक के सभी कागजात हैं, ऐसे में वे रुपये क्यों दें।
इससे आरोपित गुस्से में हो गए और लाठियों से उसे पीटने लगे। इससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। उनका उपचार पीजीआइ लखनऊ में चल रहा है।