ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने में पूरे बिहार में वैशाली का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ
आयुष्मान भारत डिजिटल कार्यक्रम अंतर्गत जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में दो माह पूर्व शुरू किए गए स्कैन एंड शेयर कार्यक्रम में पूरे बिहार में वैशाली जिला का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इसके लिए आज पटना में राज्य स्तरीय समारोह में सदर अस्पताल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए वैशाली के डीपीएम ( हेल्थ) एवं अन्य पदाधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य
खाता आधारित स्कैन और शेयर सेवा मरीजों को ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करके ओपीडी अपॉइंटमेंट के लिए आसानी से पंजीकरण की सेवा उपलब्ध कराती है। इसमें कतारों में लगने वाले समय की बचत होती है।
आज के राज्य स्तरीय बैठक में कार्यपालक निदेशक,प्रभारी मानव संसाधन ,बिहार एवम बिहार जिले से सभी जिलों के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक,अस्पताल प्रबंधक एवं सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
साथ ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सभी को लक्ष्य दिया गया कि अब यह स्कैन एंड शेयर कार्यक्रम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र पर क्रियान्वित किया जाना है । दो माह बाद इसकी समीक्षा राज्य स्तर से की जाएगी।
विदित हो की सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु आए हुए रोगियों को कम समय में संगठित तरीके से प्रबंधन हेतु ओपीडी रजिस्ट्रेशन के दौरान स्कैन एंड शेयर के माध्यम से नंबर लगाया जाता है, जिसमे मरीज की सारी सूचनाएं ऑनलाइन इंटीग्रेट हो जाती है। जिससे भविष्य में इसका उपयोग किया जा सकता है ।साथ ही स्कैन एंड शेयर जितना अधिक किया जायेगा ,उतनी अधिक राशि स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण हेतु उपलब्ध कराई जायेगी।