पटना में BPSC कार्यालय के बाहर भारी हंगामा: शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज; वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग
PATNA: टीआरई 3 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों ने भारी हंगामा किया है। प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई हैं। बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद जब वह नहीं मानें तो उन्हे भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
दरअसल, तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में शिक्षक अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले और दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में मल्टीपल रिजल्ट दिए गए थे, जिसकी वजह से हजारों पद खाली रह गए थे। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना बै कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में ऐसा नहीं होना चाहिए और इसीलिए अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों की मांग है कि एक परीक्षार्थी का एक रिजल्ट जारी हो हालांकि बीपीएससी का कहना है कि वह एक कैंडिडेट का दो सीटों पर रिजल्ट देगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों का रिजल्ट जारी किया जाएगा, अभ्यर्थियों को निर्णय लेना है कि वह माध्यमिक में जाएंगे या उच्च माध्यमिक में जाएंगे।
अपनी इसी मांग को लेकर तीसरे चरण के शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर जमा हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
INDRAJEET SAXENA