राघोपुर में पुल टूटने के बाद जुगाड़ से चल रहा काम: सरकार ने किया ऐसा इंतजाम कि टेक्नोलॉजी देख लोग हैरान, MLA तेजस्वी यादव ने साधी चुप्पी
HAJIPUR: तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में 20 साल पहले बना ईंट का कच्चा पुल गंगा के तेज बहाव के कारण अचानक गिर गया था। पुल के ध्वस्त होने से कई गांव के सैकड़ों लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया था। सैकड़ों लोगों को हर दिन पुल पार करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन सरकार ने इस समस्या का तोड़ निकाल लिया है और जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए लोग इस पार से उस पार आते-जाते हैं।
दरअसल, वैशाली जिले राघोपुर प्रखंड अंतर्गत राघोपुर पश्चिमी पंचायत कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के पास पिछले 20 साल पहले बने ईट का पुल गंगा नदी के पानी के तेज बहाव के कारण गिर गया था। पुल गिरने के कारण राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड का संपर्क टूट गया था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।