E-Paperटॉप न्यूज़दुनियादेशबिहारयुवाराजनीति

तिरहुत स्नातक क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया 29 से होगी शुरू

विधान परिषद में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के खाली पद को भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इस सीट के लिए मतदाता सूची तैयार करने से संबंधित…

विधान परिषद में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के खाली पद को भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इस सीट के लिए मतदाता सूची तैयार करने से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना भारतीय निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया 29 जुलाई से विधिवत शुरू होगी। 13 अगस्त को पहली बार जबकि 23 को दोबारा इससे संबंधित नोटिस प्रकाशित होगा। फॉर्म 18 और 19 पर 3 सितंबर तक आवेदन की अंतिम तारीख होगी।

 

24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक दावा एवं आपत्ति ली जाएगी। 30 अक्टूबर तक सभी दावा आपत्ति के आधार पर मामलों का निपटारा करके इसका प्रकाशन किया जाएगा। 6 नवंबर तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।

गौरतलब है कि विधान परिषद के तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने के बाद यह पद रिक्त हुआ है। नियमानुसार, पद रिक्त होने के छह महीने के अंदर तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। छह माह की अवधि 14 दिसंबर को पूरी हो रही है। इससे पहले चुनाव कराने से संबंधित प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के स्तर से शुरू कर दी गई है।

 

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!