E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़देशबिहारराजनीतिराज्य
Trending

वैशाली जिले के पंचायत समिति सदस्य पर लगा सरकारी रुपया का दुरुपयोग करने का आरोप!

वैशाली जिले के थाना, राजापाकर, पंचायत राज बाकरपुर के पंचायत समिति सदस्य पर लगा सरकारी रुपया का दुरुपयोग करने का आरोप!

दरअसल मामला पंचायत समिति झमन राय के विरुद्ध नन्दलाल कुमार पिता महेन्द्र राय, ग्राम दोवर कोठी थाना राजापाकर के निवासी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी /समाहर्ता न्यालय हाजीपुर के पास आवेदन किया है जिसमे ये कहा गया है की आम जनता के लिये सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु आया हुआ फंड का सरकारी रुपया से अपने नीजी जमीन में अपने मकान के प्रांगण में शौचालय का निर्माण कर रहे है

जबकि यह फंड आम जनता के लिये आया था जब   ग्रामीण जनता  इस बात का विरोध करता है तो झमन राय  कहते है कि हमको

 

जहाँ मर्जी होगा वहाँ शौचालय बनाऊँगा जहाँ जाना है जाओं।

इसीलिए जनता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा समाहर्ता न्यालय हाजीपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!