मुजफ्फरपुर के एक थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
MUZAFFARPUR : बिहार में सुशासन की सरकार यूं ही नहीं कही जाती। लगातर जहां एक तरफ बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। वहीँ इसी क्रम में एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के एक थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
बताते चलें की निगरानी विभाग को मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सुमन जी झा के खिलाफ़ शिक़ायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद आज निगरानी विभाग की टीम ने सिवाईपट्टी थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सुमन जी झा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि अभी राशि की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। लेकिन सूत्रों की माने तो ₹70 हजार रुपये रिश्वत सब इंस्पेक्टर सुमन जी झा के द्वारा लिया जा रहा था। इसी दौरान निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें हिरासत में लिया है। निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
Reporter -Indrajeet saxena