बिहार की राजधानी से दिल्ली दरबार की दूरी हुई कम, 18 घंटे का सफर महज आठ घंटे में पूरी कर सकेंगे यात्री , भारतीय रेल ने वंदे भारत ट्रेन की लॉन्च, यात्रियों के लिए खुश खबरी
बिहार की राजधानी से दिल्ली दरबार की दूरी हुई कम, 18 घंटे का सफर महज आठ घंटे में पूरी कर सकेंगे यात्री , भारतीय रेल ने वंदे भारत ट्रेन की लॉन्च, यात्रियों के लिए खुश खबरी
( बिहार ) : बिहार के लोगो को दिल्ली जाने के लिए ट्रेनों का घंटो इंतजार करना पड़ता है तो कभी टिकट न मिलने की गंभीर समस्या बनी रहती है। अगर ट्रेन में टिकट मिल भी गई तो दिल्ली पहुंचने के लिए करीब 11 से 18 घंटे का वक्त जाया करना पड़ता है । लेकिन अब यात्रियों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा , भले ही इसका असर यात्रियों के जेब पर जरूर पड़ सकता है । लेकिन भारत सरकार के रेल मंत्रालय के द्वारा अब ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
यात्रियों को पटना से दिल्ली का सफर महज आठ घंटे पूरा हो सकेगा
जानकारी के मुताबिक आम आदमी की ट्रेन कहे जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत होने वाली है । इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर होने की संभावना है । इस बीच खबर है कि यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखते हुए पटना से दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाए जाने की योजना बनाई है। इसका मतलब है कि अब यात्रियों के पास एक बेहतर ट्रेन के विकल्प होंगे ।
यह ट्रेन पूरी तरह AC है और इसमें कन्फर्म टिकट वालो को ही यात्रा करने की अनुमति है । भारतीय रेलवे अगर इस मार्ग पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाता है तो पटना और दिल्ली के बीच 1000 किलोमीटर की दूरी महज 8 घंटे में तय करेगी ।
यहां बताते चले कि अभी मौजूदा ट्रेनों को दोनो के बीच दूरी तय करने में करीब 11 घंटे से 18 घंटे का समय लगता है । लेकिन वंदे भारत के परिचालन से यात्रियों को समय का काफी बचत होनेवाला है । यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है । फिलहाल अभी इस ट्रेन का किराया तय नहीं किया गया है ।
वही वर्तमान में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बात करे तो थर्ड एसी बर्थ का किराया करीब 2300 रुपए है और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में लगभग 1500 रुपए की है । हलाकि पटना से दिल्ली के लिए चलनेवाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट, स्टेशन और किराया अभी तय नहीं किए गए है ।