E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

दिवाली और छठ पर घर कैसे आओगे परदेसी? ट्रेन में ‘नो रूम’, एयर टिकट चार गुना महंगा – Bihar visit during Chhath

पटना: छठ महापर्व बिहार के लोगों के लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि गहरी आस्था और समर्पण का प्रतीक है. चाहे वे देश के किसी भी कोने में हों, दीपावली और छठ पर वे हर हाल में अपने घर लौटने की कोशिश करते हैं. परंपराओं और परिवार के साथ इस त्योहार को मनाने की तड़प उन्हें हजारों किलोमीटर की यात्रा करने पर मजबूर कर देती है. लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है. हवाई टिकटों के दाम भी तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं.

 

बढ़ जाता है किरायाः बिहार में पटना और दरभंगा दो ऐसे एयरपोर्ट हैं, जहां नियमित रूप से विभिन्न शहरों से हवाई जहाज आते हैं. पटना एयरपोर्ट से 38 जोड़े विमान का परिचालन प्रत्येक दिन अन्य शहरों के लिए होता है. अन्य शहरों से भी इतने ही विमान पटना आते हैं. दरभंगा एयरपोर्ट से अभी 10 जोड़े विमान का परिचालन हो रहा है. लेकिन, पर्व त्योहार के मौके पर हवाई जहाज का किराया बढ़ जाता है.

 

ट्रेनों में टिकट नहींः अमूमन मुंबई से पटना आने का किराया 6000 से 8000 रुपये के बीच में होता है. लेकिन, 28 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक मुंबई से पटना आने के लिए 14 हजार से 20 हजार तक हवाई किराया चुकाना पड़ेगा. ऐसा ही हाल हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई से आने वाले हवाई जहाज में भी देखने को मिल रहा है. लंबी दूरी के आने वाले विमान की संख्या पटना एयरपोर्ट पर बहुत कम है. बिहार आने वाली यात्री जिन्हें ट्रेन का टिकट नहीं उपलब्ध हो रहा है वह हवाई यात्रा के रूप में विकल्प की तलाश करते हैं.

जेब ढीली करनी पड़ सकतीः एशियन ट्रैवल्स के मैनेजर नीरज कुमार बताते हैं कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कोई अगर दिल्ली से पटना आना चाह रहा है तो उन्हें 12 हजार रुपये तक किराया चुकाना पड़ सकता है. हवाई टिकट और महंगा ही होगा. फिलहाल मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे से आने वाले यात्रियों को तीन गुना हवाई किराया देकर ही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के पहले सप्ताह तक हवाई यात्रा करना होगा. नीरज कुमार बताते हैं कि सभी लंबी दूरी के ट्रेनों में भी नो रूम हो गया है. कहीं भी टिकट उपलब्ध नहीं है.

पूजा स्पेशल ट्रेन से उम्मीद: लंबी दूरी के ट्रेनों में भी नो रूम की स्थिति बनी हुई है. यानी कोई भी यात्री अब लंबी दूरी के ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं ले सकता है. बता दें कि पटना जंक्शन पर 173 अन्य शहरों से ट्रेनों की आवाजाही होती है. इसके अलावा राजेंद्र नगर, दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन पर भी तीन दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेन पहुंचती है. इन सब ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है. बिहार आने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा अभी तक नहीं हुई है.

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरीः हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि पटना एयरपोर्ट या दरभंगा एयरपोर्ट ने अभी विंटर शेड्यूल जारी नहीं किया है. विमानन कंपनी का दावा है कि विंटर शेड्यूल में उनके विमान के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं. स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हुसैन ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि दरभंगा एयरपोर्ट पर और पटना एयरपोर्ट पर हमारे विमान की संख्या बढ़े. इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं. देखिए विंटर शेड्यूल में क्या होगा.

एयरलाइंस की तैयारीः वही इंडिगो एयरलाइंस के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनकी कंपनी भी पटना एयरपोर्ट पर विमान की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. इसका प्रस्ताव भी उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे दिया है. अब विंटर शेड्यूल में क्या होगा, यह समय बताएगा. लेकिन फिलहाल जो खबरें हम तक आ रही है उसके अनुसार दिल्ली से पटना आने वाले विमान की संख्या को इंडिगो जरूर बढ़ाएगा. अगर ऐसी स्थिति होगी तो निश्चित तौर पर हवाई यात्रियों को सहूलियत मिलेगी

कम है फ्लाइटः पटना एयरपोर्ट या दरभंगा एयरपोर्ट से लंबी दूरी के विमान की संख्या कम है. पटना एयरपोर्ट से अभी भी मुंबई और पुणे जाने वाली फ्लाइट की संख्या मात्र तीन है. फ्लाइट की संख्या कम होने के कारण और यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण ही पर बिहार आने वाले यात्रियों को ज्यादा पैसा देकर टिकट लेना होता है. हवाई टिकट का दाम 3 से 4 गुना तक बढ़ जाता है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि इस बार भी दीपावली और छठ पर्व में बिहार आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!