E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedबिहारराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

दो पतियों से नहीं भरा मन, अब तीसरे संग भागकर रचा ली शादी, कपड़े की तरह हसबैंड बदलती है बिहार की यह महिला मुखिया

पटना. मुखिया जी के पंचायत में काम हो या ना हो लेकिन उनके प्यार के किस्से जरुर परवान चढ़ते हैं. जैसे कोई नए कपड़े पहनता हो वैसे ही मुखिया को पति बदलने की आदत लग गई है. बिहार की यह महिला मुखिया अब चर्चा में भी है और अपने ही पंचायत में भारी विरोध भी झेल रही है. महिला मुखिया की स्थिति है उसने 11 साल में तीसरी बार शादी कर ली. वह भी दूसरे पति के रहते ही एक दूसरे मर्द से पिछले दो साल से उसका अफेयर चल रहा था और अब प्यार के लिए घर से भागकर तीसरी बार शादी कर ली. बिहार की इस महिला मुखिया के प्यार और बदलते पति का मामला मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के शेखपुरा पंचायत का है.

शेखपुरा पंचायत की 30 वर्षीय सुनीता देवी की यह 11 सालों में तीसरी शादी है. सुनीता देवी ने अब वार्ड सचिव के साथ भागकर शादी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 2 साल से अफेयर था. पहले भी महिला वार्ड सचिव के साथ दो बार भाग चुकी थी. इतना ही नहीं महिला मुखिया की यह तीसरी शादी है. इसके पहले उसने सबसे पहले 2013 में पूर्णिया जिला के बेला में एक युवक से शादी की. हालाँकि शादी के कुछ दिन बाद ही वह मायके चली गई और फिर वापस नहीं लौटी.

इस बीच सुनीता का फिर से शेखपुरा गांव रामधीन साह के बेटे संजय साह से अफेयर हो गया. दोनों के बीच कुछ समय तक चले चोरी-छिपे वाले प्यार के बाद वर्ष 2014 सुनीता घर से भाग गई. उसने संजय साह ने 2014 में उससे कोर्ट में शादी कर ली. इस बीच दोनों के बीच रिश्ता अच्छा भला चला और सुनीता अपने पंचायत की मुखिया भी बन गई. लेकिन मुखिया बनते ही एक बार फिर से सुनीता की आँखें वार्ड सचिव से लग गई. दोनों में प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि वे एक दूसरे संग भागने को भी तैयार हो गये.

बताया गया कि सुनीता देवी का गांव के ही वार्ड-10 निवासी शशिभुषण मेहता के बेटे नवीन कुमार से प्यार परवान चढ़ा. सुनीता से पांच साल छोटे नवीन के साथ करीब 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इन दो वर्षों में दोनों पहले भी कई बार घर से फरार हो गए. हालाँकि दोनों ही दस-पंद्रह दिन बाद वापस लौट आये. लेकिन इस बार दोनों ने लोक-लाज की सारी सीमा लांघ दी. सुनीता तीसरी बार शादी करने के लिए करीब एक सप्ताह बाद नवीन संग घर से फरार हो गई. 30 अगस्त को उदाकिशुनगंज में दोनों ने सहमति से कोर्ट में शादी कर ली. इस बार उसने एक शपथ पत्र भी दिया जिसमें पहले पति को बीमार बताया है.

हालांकि नवीन से शादी करते ही सुनीता के खिलाफ पंचायत में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. दोनों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. वहीं दूसरे पति संजय ने भी पत्नी पर बेवफाई करने का आरोप लगाया. सुनीता और नवींन के खिलाफ अब कार्रवाई की मांग चल रही है.

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!