E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमबिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुजफ्फरपुर में नदी में डूबे दो युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए थे। अब एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे दोनों युवकों के डेड बॉडी को बरामद कर लिया है। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के रामनगर का है। जहां रविवार की शाम जन्माष्टमी मनाये जाने के बाद कुछ लोग मूर्ति विसर्जन करने लखनदेई नदी में गए थे।

 

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक लखनदेई नदी के गहरे पानी में चले गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते। तब तक दोनो युवक लखनदेई नदी में डूब चुके थे। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद डूबे दोनों युवकों की तलाश स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। लेकीन दोनो युवकों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सूचना पर पहुंचीं औराई थाना की पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से लखनदेई नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश में जुटी। लेकीन दोनो युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया था।

 

हालाँकि आज अहले सुबह मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और कई घंटों के मशक्कत के बाद दोनो युवकों के डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ द्वारा बरामद दोनो युवकों के डेड बॉडी की पहचान रामनगरा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह और राममनोहर सिंह के 17 वर्षीय पुत्र पंकेश कुमार और अंशु कुमार के रूप में हुई है।

SDRF के हवलदार मनोज कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि औराई थाना क्षेत्र के रामनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक लखनदेई नदी में डूब गए हैं। जिसके बाद आज मौके पर पहुंच कई घंटों के मशक्कत के बाद नदी में डूबे दोनों युवकों के डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है। वही स्थानीय ग्रामीण रामेश्वर सहनी ने बताया कि एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है। इधर, पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजने की तैयारी में जुट गई है।

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!