मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध हालत में मौत मामला, जहरीली शराब पीने से व्यक्ति की मौत नहीं-पुलिस
मुजफ्फरपुर– जिला में हुई सोमवार की देर रात हुई संदिग्ध मौत मामले को लेकर पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है . पुलिस ने साफ़ तौर पर कहा है कि जहरीली शराब पीने से व्यक्ति की मौत नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की जान मारपीट में गई है.
बता दें मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा में सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में अनिल शर्मा की मौत हो गई थी . जिसके बाद परिजनों ने ज़हरीली शराब पीने से मौत की बात कही थी.
वही मामले कि सुचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था .
अब पुरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि संदिग्ध मौत मामले में अभी तक नहीं हुई है जहरीली शराब से मौत की पुष्टि. मामले में मृतक के परिजन ने दिया सदर थाना में मारपीट में हत्या का आवेदन दिया है. फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.