MUZAFFARPUR NEWS: प्यार करने पर सजा-ए-मौत, प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, माशुका की हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार की देर रात अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की चाकू से गोद कर निर्मम तरीके से युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है तो दूसरी तरफ युवती की स्थिति भी गंभीर बनी हुई .
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार का है. जहां पड़ोस के एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की रात तक़रीबन दस बजे प्रेमी युवक अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था जिसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई. भनक मिलते हैं युवती के परिजनों ने युवक और युवती दोनो पर चाकु से ताबड़तोड प्रहार कर दिया.
जिसमे युवक बिट्टू कुमार की मौत हो गई तो वही सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने चाकु लगने से घायल युवती को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है जहां घायल युवती का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.
मौके से पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की .मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देर शाम सूचना प्राप्त हुई कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार पर एक युवक बिट्टू कुमार की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है बही एक युवती चाकू लगने से बुरी तरह ज़ख्मी है जिसके बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई है मौके से दो लोगो को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.वही प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है पुलिस मामले की जांच कर आगे कि कार्रवाई में जुटी है.