E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedदेशबिहारराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

पटना में 1 किलोमीटर लंबी है कचौड़ी गली, आप गए हैं क्या, बड़ा ही रोचक है किस्सा – Kachori Gali

पटना : बिहार के पटना सिटी का इलाका सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से काफी समृद्ध और बहुमूल्य इलाका है. इस इलाके में आज भी आपको सैकड़ों वर्ष पुराने बहुमंजिला इमारत मिलेंगे जिसके आर्किटेक्ट आपको हैरान कर देंगे. इन्हीं ऐतिहासिकता के बीच यहां का प्रसिद्ध जगह है कचौड़ी गली. यह गली कहीं 7 फीट चौड़ी है तो कहीं 10 फीट चौड़ी. लगभग 1 किलोमीटर इस लंबी गली में पटना की पुरानी बसाहट है. आज भी इन गलियों में वह लोग रहते हैं जिनके पीढ़ी दर पीढ़ी इसी इलाके में रहते आ रही हैं.

हरिवंश राय बच्चन भी आते थे इस गली में : लालू राय ने बताया कि इस गली में अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता महान कवि हरिवंश राय बच्चन भी आते जाते थे. यहां एक बंगाली होम्योपैथिक चिकित्सक हुआ करते थे जिनके हरिवंश राय बच्चन मित्र थे और अक्सर उनका आना जाना होता था. यह बातें भी उन्हें उनके पिता ने बताई है.

”इस गली में बहुत सारे पुराने मकान हैं जो अब खंडहर हो रहे हैं और यह मकान 200 वर्ष से पुराने हैं. ऐसा ही एक मकान को उन्होंने दिखाते हुए बताया कि पूरी तरीके से पत्थर के पिलर और पत्थरों से बना हुआ है. यह मकान संगीत सदन हुआ करता था जहां लोगों को संगीत सिखाई जाती थी.’-

लालू राय, स्थानीय नहीं बदली गली : बुजुर्ग जीवन राय बताते हैं कि जब से हो संभाले हैं इस गली में बहुत कुछ बदलता हुआ नहीं देखे. बस यही देखे हैं कि जो पुराने मकान थे वह खंडहर हो रहे हैं और बाहर शहर विकास कर रहा है. आज भी इन मकानों में लोग रहते हैं और यह ठंडक प्रदान करता है. इन मकान की दीवार 40 इंच मोटी होती है. उन्होंने बताया कि जब से होश संभाले हैं तब से इसका नाम कचौड़ी गली ही सुना है और एड्रेस भी कचौड़ी गली लिखा जाता है, लेकिन उनके पुरखों ने बताया कि यहां कचहरी लगती थी और कभी इसका नाम कचहरी गाली हुआ करती थी.

कचौड़ी गली में नहीं मिलती कचौड़ी : कचौड़ी गली की अजीब बात यह है कि इस गली में कहीं कचौड़ी की कोई दुकान नहीं है और न ही कचौड़ी मिलती है. स्थानीय लालू राय बताते हैं कि आजादी से पहले इस गली में कचहरी लगती थी. अंग्रेज पदाधिकारी लोगों की फरियादों का निपटारा करते थे. कचहरी के सभी काम यही होते थे और उन्होंने कचहरी के मकान को दिखाया जो अब जर्जर हालत में है. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद अंग्रेज चले गए और उसके बाद कचहरी का अपभ्रंश कचौड़ी बन गया. लोग कचहरी के बजाय कचौड़ी गली बोलने लगे. वह जब से होश संभाले हैं इसका नाम कचौड़ी गली ही देख रहे हैं, जबकि उनके पूर्वजों ने बताया है कि यह कचहरी गली हुआ करती थी

स्थानीय राजू शर्मा बताते हैं कि यह जितने भी मकान है चाहे संगीत सदन का मकान हो या तमाम वह मकान जिसमें कचहरी चलती थी और अन्य भवन जिसमें अंग्रेज अधिकारी रहते थे, सब उन्हीं लोगों के हैं. यह सभी जमीन राधे कृष्ण मंदिर ट्रस्ट की है. उन लोगों के परदादा और उनके भी पूर्वज यहां रहते आ रहे हैं.

”अभी भी जिन मकानों में लोग रहते हैं वह ठीक-ठाक हैं. पत्थर से बना संगीत सदन की नक्काशी अपने आप में इतनी खूबसूरत है की मन मोह लेती है, लेकिन इसका संरक्षण नहीं हुआ. इस मकान में एक छोटा कुआं है जिसका वाटर लेवल पास के गंगा नदी से मैच करता है. कुआं में नीचे जाने का रास्ता तक है

 

 

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!