सकरा MO सविता ने दलाल अजय सिंह के द्वारा अवैध वसुली का ऑडियो जारी
हमेशा से सकरा में दलालो का वर्चस्व रहा हैं और अभी तक जारी है l अगर बात नही मानोगे तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा
मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में वर्तमान MO सविता कुमारी ने दलाल अजय सिंह के द्वारा डीलरो से अवैध पैसा वसूली करती हैं
दरअसल मामला बाजी बुजुर्ग पंचायत के डीलर लखिंद्र राय के PDS दुकान पर ग्रामीण ने राशन के लिए बवाल करने लगे /कोई गाली तो कोई कंप्लेन की धमकी देने लगे तो उसी बीच लखिंद्र राय ने मैडम को फोन के मध्यम से सूचना दिए
तो मैडम साहिबा ने बोली आप अजय सिंह से बात कर लिजिए l जब अजय सिंह से बात हुई तो खुलियाम पैसा मांगने लगें l अगर पैसा दोगे तो राशन मिलेगा नहीं तो नहीं l आपलोग ही बताएं हम किस गरीब जनता का गला दावा कर पैसा दे!
वही एक तरफ़ राशन फ्री में डीलरो को बाटने को कहती है सरकार तो वही दूसरी तरफ सकरा MO सविता मैडम पैसा का मांग करती है ऐसे में कैसे गरीब जनता का अनाज मुहैया कर बाटेगे हमेशा से गरीबों पर प्रहार होते आ रहा है लेकिन मैं मजबूर हो के इनके विरूद्ध आवाज उठाए है l
Mo साहिबा को सरकार तनखा भी देती हैं फिर भी कम पर जाता है लेकिन डीलर को…….?
हम पुरी जनता के समर्थन से मुज़फ्फरपुर एसडीओ के बीच बात रखे हैं अब देखना है कहा तक गरीब जनता का अधिकार दिला पाते है ?