14 दिनों बाद पानी से निकला हेलीकाप्टर, सेना के जवानों ने ली क्रेन की मदद, फिर ऐसे निकाला विमान
Muzaffarpur Latest News: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज से 14 दिन पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण पानी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. जिसके बाद आज कई दिनों की मशक्कत के बाद विमान को क्रेन की मदद से पानी से निकाला गया.
मुजफ्फरपुर/ बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान औराई के मधुबन बेसी में एयरफोर्स के जिस हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, अब उसे निकाल लिया गया हैं. भारतीय वायुसेना के जवान और अधिकारी कई दिनों से हेलीकाप्टर को निकालने का प्रयास कर रहे थे. वहीं बुधवार की देर शाम क्रेन की मदद से हेलीकाप्टर को निकाल लिया गया. करीब 14 दिनों के बाद हेलीकाप्टर पूरी तरह से पानी से निकाल लिया गया.
आपको बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को दरभंगा से सीतामढ़ी इलाके में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के दौरान इंजन में खराबी आ गई थी, जिसके बाद औराई के मधुबन बेसी में बीच पानी में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. वहीं बीते 13 अक्टूबर को वायुसेना के अधिकारी इसे निकालने की कवायद में जुट गये थे. 4 दिन की मशक्कत के बाद हेलीकाप्टर को क्रेन से निकाल लिया गया, उसके बाद उसे कन्टेनर पर लोड करके ले जाया गया. इस रेस्कयू के दौरान 24 जवान लगे थे.