E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमबिहारराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

बकरी चराने के दौरान मुस्लिम महिला को हिन्दू युवक से हुई मोहब्बत, चार बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, अब न पति रखने को तैयार न ही प्रेमी

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में बकरी चराने के दौरान चार बच्चों की माँ को एक युवक से मोहब्बत हो गयी। जिसके बाद वह प्रेमी संग फरार हो गयी। अब न ही पति और न ही प्रेमी उसे अपने पास रखने के तैयार हैं...पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिला है। जहाँ चार बच्चों की मां अपने प्यार को पाने के लिए अपने बच्चों को छोड़ कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। लेकिन उसको क्या पता कि जब वह अपने बच्चो को दर्द देकर वह घर से जा रही है तो वह खुद कैसे खुश रहेगी। अब घर से फरार महिला को जब पुलिस ने किया बरामद तो अब उस महिला को ना पति रखने को तैयार है ना ही प्रेमी ही रखने को तैयार है। जिस कारण अब पुलिस भी महिला को बरामद करने के बाद सोच में पड़ी है कि करे तो क्या करे।

घटना के बाद पति ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी 

बता दें कि महिला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाली है। महिला के घर से फरार होने के बाद महिला के पति कांटी थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी मोहम्मद सलिम ने कांटी थाना को दिये गए आवेदन में बताया था कि उसकी शादी 2013 में मेहसी निवासी जरीना खातून के साथ हुई थी। वह घर पर ही रह कर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसी बीच उन दोनों को तीन बेटी और एक बेटा हुआ। 24 अक्टूबर को संध्या 6 बजे पड़ोस के गांव के एक युवक ने अपने कुछ साथी के साथ मिल कर मेरी पत्नी को अगवा कर लिया है।

बकरी चराने के दौरान महिला को हुआ प्यार

वहीं पूरे मामले को लेकर घर से फरार महिला के पति मोहम्मद सलिम ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बकरी चराने जाया करती थी। जिसका पति विरोध भी करता था। लेकिन महिला पति द्वारा मना किए जाने के बावजूद बकरी चराने जाया करती थी। इसी बीच कांटी थाना क्षेत्र के छपड़ा मनोरथ गांव का रहने वाला एक युवक अवधेश कुमार से उसकी पत्नी को प्यार हो गया और उसके बाद उसकी पत्नी अपने चारो बच्चो को छोड़ घर से फरार हो गई थी।

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान

उधर मामले मे आवेदन प्राप्त होते ही कांटी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। चुकी बात दो समुदायों की थी। इसलिए पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़के के परिजनों के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया। वहीँ पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार महिला की बरामदगी को लेकर छापेमारी भी कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने महिला को घटना के महज कुछ ही घंटों के अंदर कांटी थाना क्षेत्र के छपड़ा मनोरथ गांव से बरामद कर लिया।

बरामद महिला पुलिस के लिए बनी सरदर्द

हालाँकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के महज कुछ ही घंटों के भीतर महिला को बरामद कर लिया। लेकिन अब बरामद महिला को नहीं पति रखने को तैयार हैं और ना ही प्रेमी रखने को तैयार है। अब पुलिस करे तो क्या करे यह सबसे बड़ा सवाल है।

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!