E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending
Muzaffarpur Boat Accident: मुजफ्फरपुर में नाव हादसा, बागमती नदी में पलटी नाव, दो लापता, अभी अभी
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी को पार कर रहे यात्री से भरी एक नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है तो कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं
Bihar News:मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बागमती नदी के उपधारा में एक नाव पलट गई, जिससे दो लोग लापता हो गए हैं।
घटना के मुताबिक, करीब 10 लोग नाव पर सवार होकर चारा लाने जा रहे थे। अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लापता लोगों की खोजबीन जारी है। औराई अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।