सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा, टाइम टेबल जारी
पटना. पर्व त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते रक्सौल और लोकमान्य तिलक के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर से 2 फरवरी तक एक जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 05585/05586 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 कोच और साधारण श्रेणी के 7 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 05585 रक्सौल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.10.2024 से 31.01.2025 तक सप्ताह के हर शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी। इसके बाद 17.44 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 21.50 बजे मुजफ्फरपुर, 23.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए शनिवार को 00.50 बजे पाटलिपुत्र, 01.18 बजे दानापुर एवं 05.00 बजे डीडीयू रुकते हुए रविवार को 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 06.10.2024 से 02.02.2025 तक सप्ताह के हर रविवार को लोकमान्य तिलक से 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 20.05 बजे डीडीयू, 23.40 बजे दानापुर और मंगलवार को 00.05 बजे पाटलिपुत्र, 00.55 बजे हाजीपुर, 02.30 बजे मुजफ्फरपुर, 05.20 बजे सीतामढ़ी एवं 05.56 बजे बैरगनिया रुकते हुए 07.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
Indrajeet saxena