Bihar News: मुजफ्फरपुर में खाद्यान्न का खेल, दुकानदार अंगूठा लगवाने के बाद बावजूद नहीं देता राशन, प्रशासन ने साधी चुप्पी
जनवितरण प्रणाली दुकानदार को सरकारी अनाज कार्डधारियो को उपलब्ध कराने के लिए दिया जाता है और वह राशन कार्ड धारी तक नहीं पहुंच रहा है तो फिर वह राशन जाता कहा है।
Bihar News: एक तरफ सरकार आम जनता को फ्री में जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से फ्री राशन उपलब्ध कराने की बात कहती हैं तो दूसरी तरफ कार्ड धारी से अंगूठा लगवाने के बाद कार्ड धारी को अनाज नहीं दिया जाता है. इस तरह का आरोप जिले के सकरा प्रखंड के गन्नीपुर बेझा पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राधेश्याम प्रसाद पर स्थानीय लोगों ने लगाया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सकरा प्रखंड के गन्नीपुर बेझा पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राधेश्याम प्रसाद द्वारा कार्ड धारी से फिंगर तो ले लिया जाता है लेकिन बदले में उनको राशन नहीं मिलता. वहीं आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने इस बात का भी आरोप उक्त डीलर पर लगाया है कि एक दो महीने नहीं बल्कि पांच महीने से जनवितरण प्रणाली दुकान द्वारा यह काम किया जा रहा है.
वही उक्त डीलर पर स्थानीय राशनकार्ड धारियों में जगमाया देवी ,ढोरा राय ,रंजन देवी ,पुलेंद्र देवी,केसरी नंदन प्रसाद , किशोरी महतो समेत दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा हर माह फिंगर लगाया जाता है लेकिन राशन समय पर नहीं दिया जाता है .
प्रखंड से जनवितरण प्रणाली दुकानदार को सरकारी अनाज कार्डधारियो को उपलब्ध कराने के लिए दिया जाता है और वह राशन कार्ड धारी तक नहीं पहुंच रहा है तो फिर वह राशन जाता कहा है. क्या उस राशन की कालाबाजारी तो नहीं हो रही .अब देखना होगा कि इस तरह के भ्रष्ट जनवितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करती है.