दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मुजफ्फरपुर, बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों का तांडव लगातार जारी है। इसी कड़ी में बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है । वही अपराधियों द्वारा कई गोली युवक पर चलाए जाने की बात सामने आ रही है। वही इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट से उत्तर स्थित माई स्थान के समीप की है । जहाँ अपराधियों ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव के रहने वाले 24 वर्षीय पुष्कर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। वही दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है । स्थानीय सूत्रों की माने तो बाइक सवार अपराधियों ने पुष्कर सिंह पर माई स्थान के समीप गोलियां बरसा दी । जिसमें कई गोली पुष्कर सिंह को लगी। जिससे उसकी मौत हो गई । गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए ।
वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं । वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।
इस मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि साहेबगंज में अपराधियों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। उधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मुजफ्फरपुर से इंद्रजीत सक्सेना की रिपोर्ट