Bihar News : गर्दनीबाग पहुंची पुलिस, खान सर को भीड़ के बीच से पकड़ा, जानें वजह
Khan Sir Arrested in Patna : कोचिंग संचालक खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. नॉर्मलाइजेशन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी था. इसी बीच पुलिस पहुंची और खान सर को धरना स्थल से पकड़कर ले गई. पुलिस ने अब स्पष्टीकरण भी जारी किया है.
पटना. पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर को लेकर पुलिस ने धरना-स्थल से हटा दिया. शुक्रवार शाम पुलिस ने भीड़ के बीच से पुलिस खान सर को गर्दनीबाग थाने लेकर गई. अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं. खान सर को पुलिस कस्टडी में लिए जाने को लेकर पटना पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है.
SSP पटना राजीव मिश्रा ने बताया, ‘खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही हिरासत में लिया गया था. उन्हें बार-बार बोला थाना से जाने को जा रहा था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थे. हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनायद है.’
दरअसल, बीपीएससी (BPSC) 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में आज अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे.
नॉर्मलाइजेशन पर क्या बोले बीपीएससी चेयरमैन?
इधर, बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘अगली परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन जरूर लागू होगा. यानी 71वीं पीटी परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन लागू होगा. चेयरमैन ने न्यूज 18 के जरिये अभ्यर्थियों से की अपील करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध क्यों? विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी. परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना गलत है. जब एक शिफ्ट और एक ही दिन में परीक्षा ली जा रही तो फिर नॉर्मलाइजेशन कहां से लागू हुआ? मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में बताया गया है.’