https://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदेश
Trending

मुस्लिम बनकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाला यूट्यूबर पुलिस के हत्थे चढ़ा

https://www.facebook.com/share/v/KK9pNHXEp4CWKCx5/?mibextid=xfxF2i

मुस्लिम बनकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाला यूट्यूबर पुलिस के हत्थे चढ़ा




चुनाव परिणाम के बाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल भड़काऊ पोस्ट पर नजर रख रही है। इसी दौरान थाना न्यूआगरा के मऊ रोड स्थित पुष्प कुंज एक्सटेंशन के रहने वाले 40 वर्षीय धीरेंद्र राघव की एक रील प्रसारित हुई। इसमें धीरेंद्र जालीदार टोपी पहने खुद को मुसलमान दर्शा रहा है। वह कह रहा है कि हिंदुओ, तुम बच गए इस बार। हाथ में सरकार आते-आते रामभक्तों ने बचा लिया। नहीं तो राहुल हमें आरक्षण देता, अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से हमारी मस्जिद बनती। धीरेंद्र ने आपत्तिजनक भाषा का भी

•चुनाव परिणाम के बाद डाली थी पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

• बोला, भाजपा की सीटें कम आने पर बनाई थी व्यूज बढ़ाने के लिए रील

पुलिस द्वारा गिरफ्तार इंटरनेट मीडिया में अपना भड़काऊ वीडियो प्रसारित करने वाला धीरेंद्र राघव इंटरनेट मीडिया

27 हजार फालोअर्स

इंस्टाग्राम पर आरोपित धीरेंद्र राघव के 27 हजार फालोअर्स हैं। उसके द्वारा अपलोड की गई आपत्तिजनक रील को 15 हजार लोगों ने लाइक किया और 3700 से अधिक लोगों ने कमेंट किया। बाद में यह रील लोगों ने इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर की।

प्रयोग किया। इस रील को उसके हजारों फालोअर्स ने देखा और आगे बढ़ाया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि धीरेंद्र राघव की रील भड़काऊ भाषा वाली पाई गई है, इसलिए उसे गिरफ्तार किया है।

दोबारा गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा

न्यू आगरा पुलिस ने भड़काऊ रील डालने वाले धीरेंद्र राघव को बुधवार को भी पकड़ा था लेकिन तब शांति भंग करने की धारा में उसका चालान किया था। गुरुवार को उसे एसीपी कोर्ट से जमानत मिल गई। गुरुवार शाम को इंटरनेट मीडिया पर बहुत आपत्तियों और पुलिस को लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने धीरेंद्र को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। इस बार उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश करेगी। धीरेंद्र का कहना है कि यह रील उसने व्यूज बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई थी।

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!