मुजफ्फरपुर में बैंक से रूपये निकालकर जा रही महिला से छीने 50 हज़ार रूपये, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब बैंक से पैसे की निकासी कर अपने पुत्र के साथ बैंक से बाहर निकल रही महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने 50 हज़ार रुपए की छिनतई कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुए इस घटना से लोगों के बीच अफरा तफरी की स्थिति मच गई। जिसके बाद मामले की सूचना सकरा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा बाज़ार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच के समीप की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की सकरा थाना क्षेत्र के रामी रामपुर गांव की रहने वाली गीता देवी अपने पुत्र के साथ बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से 50 हज़ार रुपए की निकासी कर बैंक से बाहर रोड पर पहुंची थी। तभी बाइक सवार दो अपराधियो ने महिला के हाथ से पैसों से भरा बैग झपट का जहांगीपुर की तरफ़ फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस छिनतई की घटना के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी की स्थिति मच गई। जिसके बाद मामले की सूचना सकरा थाना के पुलिस को दी गई। वही सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर सकरा थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी है। फ़िलहाल पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से इंद्रजीत सक्सेना की रिपोर्ट