बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लोगो को रोजाना ऑफिस जाने के लिए अब ऑटो या फिर बैटरी रिक्शा (ई-रिक्शा) नहीं ढूँढना होगा. मुजफ्फरपुर जिले में अब आधे किराया में 25 नए बस चलने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में लोगो को ऑफिस जाने के लिए ऑटो या फिर ई रिक्शा पर निर्भर रहना होता है. लेकिन अब जिले वासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है. अब यहां के लोगों को 15 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा प्राप्त होगी.
इस नई इलेक्ट्रिक बस सुविधा से मुजफ्फरपुर भी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलोर जैसे महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है. सभी 25 इलेक्ट्रिक बस का रोजाना शहर में आवागमन के लिए उपयोग किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस बस का किराया रेगुलर बस की तुलना में आधा होगा. इस इलेक्ट्रिक बस का किराया किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाएगा,.