मुजफ्फरपुर में पिस्टल दिखाकर महिला से लूूटपाट के दौरान चली गोली से खुद ही गंभीर रूप से घायल
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में पिस्टल दिखाकर महिला से लूूटपाट के दौरान चली गोली से खुद ही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल को लोग पकड़ पाते, वह अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया। हालांकि उनका पिस्टल वहीं गिर गया. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें घटना के कुछ घंटे बाद ही घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुसहरी NH 28 का है जहा से एक दंपति अपनी बाइक से घर को जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला से हथियार के बल पर चैन छिनतई की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। जिस दौरान महिला बाइक से गिर गई। तभी वहां स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं अपराधी अपने मनसुबों को कामयाब होता नहीं देख गोलीबारी करने लगे। तभी एक गोली से एक बदमाश खुद ही घायल हो गया। जिसके बाद अपराधी वहा से अपने घायल साथी को लेकर फरार होने लगे। इस दौरान अपराधियों का पिस्टल मौके पर ही गिर गया।
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर गिरे अपराधियों के पिस्टल को बरामद किया। साथ ही अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया और इतना ही नहीं अपने ही द्वारा किए गए गोलीबारी की घटना में घायल एक अपराधी को भी सकरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस उसे अपने अभीरक्षा में लेते हुए मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सकरा थाना के सब इंस्पेक्टर राजू कुमार पाल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के मुसहरी में महिला से चैन छिनतई की कोशिश में अपराधियों द्वारा गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मौके से अपराधियों का एक पिस्टल बरामद किया गया वहीं अपराधियों का पीछा कर अपने ही गोली से घायल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ कर उसके बाकी साथी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।