MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के चर्चित महादलित नाबालिग हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले के मुख्य आरोपी संजय यादव सहित चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपकों बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा पंचायत के गोपालपुर नया टोला गांव का है। जहाँ बीते दिनों महादलित नाबालिग का संदिग्ध परिस्थिति में डेड बॉडी बरामद हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही रहने वाले संजय यादव पर अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अपने बेटी को घर से अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। साथ में डीआईयू की टीम भी लगातार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद घटना के महज 6 दिनो के अंदर ही कोर्ट से आदेश निर्गत होने के बाद आरोपी संजय यादव के घर की कुर्की कर दिया गया। वहीँ आरोपी के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलवा दिया तो दुसरी तरफ विपक्षी पार्टी पूरे मामले को लेकर लगातार सरकार और पुलिस पर हमलावर दिख रही थी।
इतना ही नहीं रविवार को भीम आर्मी और बहुजन आर्मी के हजारों समर्थको ने गोल्डन दास के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद आरोपी के घर के समीप के दर्जनों घरों में जमकर तांडव मचाया। इतना ही नहीं जमकर लूटपाट भी की गई और जब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर दिया। जिसमे आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नेता गोल्डन यादव सहित 17 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। वही तकरीबन 40 बाइक को भी जब्त किया गया।
अब पुरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि नाबालिग को अगवा करने के बाद दुष्कर्म नहीं किया गया। बल्कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या हुई है। आरोपी और नाबालिग के बीच एक महिने में 422 बार फ़ोन पर बात करने का सबूत भी पुलिस को कॉल डिटेल से प्राप्त हुआ है।
एसएसपी ने बताया कि हत्या के दिन भी रात को नाबालिग से आरोपी को बात हुई थी। जिसके बाद नाबालिग आरोपी के बताए जगह पर पहुंचीं थी। संजय यादव ने अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी थी। अब मुख्य आरोपी संजय यादव को अररिया जिले से गिरफ्तार किया गया है। वहीँ उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की गई है। जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। जिनके गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
Indrajeet Saxena’s report from Muzaffarpur