E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबिहारयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

मुजफ्फरपुर में बवाल के बाद पुलिस ने भीम आर्मी के नेताओं को भेजा जेल, आरोपी ने कहा-आगे से नहीं होगी ऐसी गलती

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के चर्चित महादलित नाबालिग हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव पहुंचे भीम आर्मी और बहुजन आर्मी के नेताओं के साथ हजारों समर्थकों ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद रविवार को आरोपियों के घर के समीप के तमाम घरों पर जमकर पत्थरबाजी की थी। इतना ही नहीं घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया था। घर के बाहर खड़े कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

वही जब पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर भी नेता जी ने पत्थरबाजी करवा दी थी। जिसमें तकरीबन आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। वहीं पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए नेताजी गोल्डन दास को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही नेताजी के 16 समर्थक को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने तकरीबन 40 बाइक को भी जप्त किया था। आज गिरफ्तार नेताजी को उनके समर्थकों के साथ जेल भेज दिया गया।

पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार को भीम आर्मी और बहुजन आर्मी के नेताओं और समर्थकों के द्वारा पारु थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के बहाने आरोपियों के घर के समीप जितने भी घर थे। उस पर पत्थरबाजी की गई। घर में घुसकर लूटपाट भी की गई। साथ ही घर के बाहर लगे गाड़ियों को भी तोड़फोड़ किया गया। वही वहां मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा जब इनको रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा और उनके समर्थक के द्वारा पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई। जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। बाद में पुलिस ने भी जवावी कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी के नेता गोल्डन दास को उनके 16 समर्थको के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही तकरीबन 40 बाइक को भी मौक़े से जप्त किया गया हैl

उन्होंने कहा की गिरफ्तार सभी लोगों को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं पूरे मामले को लेकर जेल भेजे जाने से पूर्व भीम आर्मी के नेता गोल्डन दास ने मीडिया को बताया कि उनसे गलती हुई है। जो मामला उन्हें बताया गया था। दरअसल वह मामला था नहीं। उन्होंने अपने द्वारा पुलिस पर पत्थर बरसाने और पुलिस के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर क्षमा भी मांगा। साथ ही नेता जी ने कहा की हम अपने गुनाह को कबूल करते हैं। हमसे गलती हुई है। लेकीन आगे से ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा। हमें पुलिस जो भी सजा देगी वह कबूल होगा

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!