मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से आये बदमाशों ने एटीएम को बनाया निशाना, 2.78 लाख रुपए किये गायब, जांच में जुटी पुलिस
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से पहुंचे बदमाशों ने एक एटीएम को निशाना बनाते हुए 2 लाख़ 78 हजार उड़ा दिए और मौके से फरार हो गए। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बी बी गंज में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम का है।
दरअसल शुक्रवार की देर रात तीन बदमाश कार से पहुंचें और एटीएम को निशाना बनाते हुए उक्त एटीएम को क्षतिग्रस्त करते हुए एटीएम में रखे तकरीबन 2 लाख 78 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही सदर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
मामले को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक आईडीबीआई बैंक के एटीएम को कार से आए तीन बदमाशो ने क्षतिग्रस्त करते हुए एटीएम में रखे तकरीबन 2 लाख 78 हज़ार रूपये लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई हैं और जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।