E-Paperhttps://g20indianews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमटॉप न्यूज़देशबिहारराजनीतिलोकल न्यूज़
Trending

मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतरजिला कैमरा लूटेरा गिरोह का किया खुलासा, 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट का कैमरा किया बरामद

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतर जिला गिरोह कैमरा लुटेरा गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में पांच अपराधियो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दे कि यह लुटेरा गैंग पहले फोन करके महंगे कैमरे को बुक करवाता था. उसके बाद जैसे ही कैमरामैन कैमरा लेकर बताए हुए जगह पर पहुंचता था. उससे पहले ही रास्ते में पूरा महंगा कैमरा सेट अपराधियों के द्वारा लूट लिया जाता था.

 

बताते चले कि मधुबनी जिले के गडहिया माडीपुर निवासी शादी विवाह में फोटोग्राफी करने वाले युवक आकाश कुमार को एक नंबर से कॉल कर शादी की सालगिरह में काम करने के लिए ड्रोन समेत चार कैमरे को बुक कराया. आकाश अपना सात लाख का कैमरा सेट लेकर जैसे ही मुजफ्फरपुर के साहेबगंज इलाके में पहुंचा, वैसे ही बुकिंग करने वाले अपराधियों ने रास्ते में ही आकाश से मारपीट कर उसका कैमरा सेट, मोबाइल और बाइक को लूट लिया.

 

इसके बाद लूट के शिकार आकाश ने घटना को लेकर साहेबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए SDPO सरैया कुमार चंदन ने साहेबगंज थानेदार सिकंदर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.जिसमें DIU की टीम भी लाल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. जिसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन कुमार द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा अपराधियों का लोकेशन ट्रैक कर पूर्वी चंपारण के पिपरा और चकिया थाना क्षेत्र से 5 अपराधियों को लुटे हुए कैमरे के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण के नगरगॉवा निवासी अमन कुमार,सिघेरवा का रजनीश कुमार, सिरिसिया का छोटू कुमार, चकिया का आकाश उर्फ़ सत्यम, और कल्याणपुर का रोहित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इन सभी के पास से एक ड्रोन कैमरा, एक वीडियोग्राफी कैमरा, दो DSLR कैमरा, और लूटी गई मोबाइल को भी बरामद कर किया है.

 

जानकारी देते हुए सिटी एसपी सिटी अवधेश दीक्षित ने बताया की इस गिरोह का मास्टरमाइंड छोटू कुमार है, जो प्लानिंग के तहत कैमरामैन को बुकिंग के नाम पर बुलाता था. उसके बाद रास्ते से ही उसका कैमरा और महंगा सामान लूटकर फरार हो जाता था. अब पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए विशेष टीम ने 5 अपराधियों को लूटे गए कैमरा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिसको पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

G2IN

हमारा लक्ष्यः स्वतंत्र,निष्पक्ष,भयमुक्त ,पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता G20 इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!